Wednesday 24 October 2018


Pavithran Theekuni
 (Malayalam Poet  പവിത്രന്‍ തീക്കുനി)
नया पाठ  इतिहास का - पवित्रन तीकुनी


“महात्मा गांधी कौन था ?”
इतिहास के पाठ से शिक्षक ने पूछा एक प्रश्न ।

- दुनिया  का सबसे बड़ा नमक विक्रेता
दुबला नेत्र, और शून्य पेट का  वह
प्रथम छात्र ने ही सही जवाब दिया.
“गोडसे का व्यक्तित्व  ? ”
खादी के कोट के अंदर चश्मा लगे हुए
दुबला पतला, बच्चे ने ठीक उत्तर दिया -
देशभक्त एवं मानव प्रेमी
एक महाकवि.
“कश्मीर भारत के खूबसूरत
बागीचा क्यों बना ?”
फूल की समृद्धि केलिए
खून से गीली और कबन्धें दफनाया
जमीन उपजाऊ है
भूरे बाल के नाटा तथा फ़ीलपा
लडका ने जवाब दिया.

“कलिंग युद्ध के बाद,
अशोक ने पछताया क्यों ?”
युद्धों से बेहतर लाभ और ब्याज
धार्मिक संदेशों से हासिल होता है
थोड़ा बहरा और मोटे तकडे लडके को
प्यार से शिक्षक ने सहलाया.
“भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में
भगत सिंह की स्थिति ?”
लिपस्टिक होठों में लगी हुई
बिल्ली की आँखोंवाली लडकी ने कहा
घोंघा जैसे रेंगकर
बुलबुला जैसे टूटकर
गिरगिट के जैसे रंग बदलकर
कायरों की सूची में घुस गये
अजीब कोमाली.
“ताजमहल कहाँ स्थित है,
उससे किसकी याद मिलती है ”
न दफनाया  गया सपने
सडा हुआ जिगर के किनारे
बलात्कार के शिकार स्त्रीत्व.
कुरूप एवं मूर्ख लडकी की
आँखों में चमक.
“तुम कौन बनना चहाते हो”
(अंतिम बच्चे तक पहूँचने के पहले इतिहास के सवाल समाप्त होने के कारण)
सुन्दर कपोल  तथा होठों में
मुस्कान से युक्त लडके ने जोर से कहा
हिटलर और मुसोलिनी
मममममममम

Wednesday 29 August 2018







110th Anniversary of Malabar Christian College Calicut, Seminar Conducted by Department of Hindi. Eminent writer Uday Prakash was the Chief Guest